UPPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2025 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आपके पास कानून की डिग्री हैं। और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आप UPPSC सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer – APO) भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस बहाली में कुल 182 पद हैं।
आवेदन ऑनलाइन करने का टाइम 16 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक होगा।
UPPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2025 : दिनांक
- आवेदन प्रारंभ: 16-09-2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 16-10-2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 16-10-2025
- फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि: 24-10-2025
UPPSC Assistant Prosecution Officer vacancy 2025 : आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी: 125/-
- एससी/एसटी: 65/-
- शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार: 25/-
- परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल एसबीआई मोप्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई-चालान के माध्यम से करें।
UPPSC Assistant Prosecution Officer Bahali 2025 : आयु
- आयु सीमा: 21-40 वर्ष।
- आयु 01.07.2025 तक के अनुसार
- नियमानुसार अतिरिक्त आयु में छुट।
UPPSC Assistant Prosecution Officer Job 2025 : योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB (कानून) की डिग्री होना जरूरी है।
Note :– कृपया पुरे Notification को ज़रूर पढ़े।
UPPSC Assistant Prosecution Officer Recruitment 2025 : महत्त्वपूर्ण लिंक
Apply Now :– Click Here
OTR Registration :– Click Here
Notification :– Click Here